लोकमंगल दिवस में महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया जनता की शिकायतों का निस्तारण
HTN Live
आज दिनांक 13/07/2021 को कोरोना और लॉकडाउन के पश्चात जुलाई माह के द्वितीय मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 3 और जोन 4 में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त श्री अजय द्विवेदी ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जोन 3 का लोक मंगल दिवस महानगर स्थित कल्याण मण्डप में एवं जोन 4 का लोक मंगल दिवस हुसैडिया चौराहे स्थित जोनल कार्यलाय पर किया गया।
भारत नगर निवासी अवधेश कुमार ने महापौर को बताया कि भरत नगर में एलईडी लाइटें नही होने से क्षेत्र में अंधेरा व्याप्त रहता है, जिसपर महापौर ने अधिशासी अभियंता मार्गप्रकाश को 3 नई एलईडी लाइटे लगाने के लिए निर्देशित किया।
अलीगंज निवासी अतुल तिवारी ने महापौर को बताया कि चौधरी टोला में भवन संख्या 531A/294B से 290 तक सीवर लाईन न होने से स्थानीय लोगों को बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसपर महापौर ने अधिशासी अभियंता जलकल को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
खरगापुर के कैलास पुरी निवासी अशोक शर्मा ने महापौर को बताया कि गोमतीनगर विस्तार में घर के पास नाली न होने के कारण दूषित पानी सड़क पर बहता है जिससे लोगो को आवागमन में असुविधा होती है, जिसपर महापौर ने नगर अभियंता को आवशयक कार्यवाही के निर्देश दिए।
विजय खंड के भीम नगर निवासी इंदल गौतम ने महापौर को बताया कि स्थानीय निवासियों को शुद्ध पेयजल की दिक्कत हो रही है जिसपर महापौर ने नगर अभियंता को उक्त क्षेत्र में समरसेविल लगाने के लिए निर्देशित किया।
रोहतास निवासी जी०सी० चतुर्वेदी ने महापौर को बताया कि विभूतिखंड में रोहतास बिल्डिंग के पास नाला खुला हुआ है जिसपर महापौर ने नगर अभियंता को नाला कवरिंग करने के लिए निर्देश दिए।
इस दौरान कुल 35 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 12, कर विभाग की 5, स्वास्थ्य की 05, मार्गप्रकाश की 3, उद्यान की 02, एलडीए की 01, जलकल की 05 एवं अन्य की 02 शिकायत पंजीकृत की गयी।
इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त श्री अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त श्री अमित कुमार, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पार्षद रुपाली गुप्ता, राघवराम तिवारी, कुमकुम राजपूत, शैलेन्द्र सिंह बल्लू, मोहम्मद सलीम, राम कृष्ण यादव, संजय सिंह राठौर, राजेश सिंह गब्बर, शैलेन्द्र वर्मा केसाथ सम्बंधित जोनल अधिकारी के जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।
महापौर ने कसे अधिकारियों के पेंच
महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोकमंगल दिवस के पश्चात अधिकारियों की बैठक लेकर समस्त अधिकारियों को लोकमंगल दिवस में आई हुई शिकायतों का त्वरित और गंभीरता से निस्तारण करने के चेतवानी देते हुए पेंच कसें। महापौर ने कहा कि लोकमंगल दिवस के दौरान जनता सीधे शिकायते लेकर आती है, जिसपर प्रत्येक मंगलवार को मैं और नगर आयुक्त स्वयं जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश देते है, निर्माण कार्यों के अतिरिक्त अन्य जितनी भी शिकायते आती है उनका तत्काल निस्तारण किया जाना चाहिए, और लोकमंगल दिवस पर निर्माण सम्बन्धी आई हुई शिकायतो के की सर्वे रिपोर्ट बना कर दी जाए। जनता की समस्याएं जो आज के दिन ही निस्तारित की जा सकती हो उसके तत्काल गैंग लगा कर निस्तारित की जाए। लोकमंगल दिवस पर आई हुई शिकायतों पर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
No comments