Breaking News

गोमतीनगर के विशाल खण्ड में कोरोना जागरूकता अभियान

                       HTN Live 





मानवाधिकार जनसेवा परिषद तथा गोमतीनगर पुलिस अधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज सातवें दिन सिटी माण्टेसरी स्कूल, विशाल खण्ड से संस्कृत विद्यापीठ के आसपास के क्षेत्र में मास्क व सैनीटाइजर का वितरण किया गया। इस जागरूकता अभियान में गोमतीनगर के थाना प्रभारी के.के. तिवारी के साथ चौकी इंचार्ज हुसैन अब्बास, कां. मोहित शामिल रहे।
सिटी माण्टेसरी स्कूल, विशाल खण्ड, गोमतीनगर से कोरोना जागरूकता अभियान में ऐश्वर्य शर्मा, सचिन सिंह, आरिफ अली खान, रितेश शर्मा, आशा सिंह, पंकज त्रिपाठी, रानी तिवारी, आशीष यादव, मो. अलीम, मो. तौफीक, अर्थ शर्मा आदि सहित कई क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने पैदल मार्च करते हुए बिना मास्क पहने लोगों को कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी बनाए रखने तथा मास्क पहनने के सम्बन्ध में बताया तथा उनको मास्क व सैनीटाइजर दिये। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने लोगों से अपील की कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकलें क्योंकि कोरोना कम अवश्य हुआ है परन्तु अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। हमारी जरा सी लापरवाही अपने करीबी व घर के सदस्यों के लिए घातक हो सकती है।

इस अवसर पर महासचिव नफीस अहमद ने बताया कि मानवाधिकार जनसेवा परिषद द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान कल मलिक टिम्बर, विनय खण्ड, गोमतीनगर में सायं 6.15 बजे से चलाया जायेगा।


No comments