Breaking News

फूल माला, बैंड बाजा के साथ, मिठाई खिलाकर शाहजहांपुर में जितिन प्रसाद का हुआ भव्य स्वागत


        HTNLivenews.Com

         उत्तर प्रदेश :- शाहजहांपुर

   ब्यूरो चीफ अपराध :- अमन मिश्रा



♦️👉 शाहजहांपुर :- फूल मालाओं के साथ मिठाई खिलाकर शाहजहांपुर की जनता ने बैंड बाजा के साथ स्वागत किया अपने लोकप्रिय नेता जितिन प्रसाद का


♦️👉जितिन प्रसाद ने स्वागत एवम सम्मान के लिए जनपद वासियो का आभार व्यक्त किया



♦️👉 भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद आज पूर्व मंत्री भारत सरकार जितिन प्रसाद का अपने गृह जनपद शाहजहांपुर में प्रथम आगमन होने पर सर्व समाज, ब्राह्मण समाज, एवं अन्य क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जितिन प्रसाद का काफिला लखनऊ से संडीला, हरदोई , शाहबाद होते हुए, शाहजहांपुर पहुंचा। शाहजहांपुर जनपद में जनपद के शुरुआत में ही रौसर कोठी मे, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत हुआ, फिर हरदोई बाईपास पर आदेश द्विवेदी ,राजू दीक्षित , तरुण दीक्षित ,तथा जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर वर्मा ने भव्य स्वागत किया। 
                     



♦️👉 उसके बाद भवाल खेड़ा ब्लॉक पर उनका भव्य स्वागत हुआ, फिर अनुराग त्रिवेदी ने रामबाग के समीप भव्य स्वागत किया, उसके बाद सराय काइयां में फुल्लू दीक्षित ,तथा विश्व हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शुक्ला ने फूल माला पहनाकर बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत किया। फिर उनका काफिला पुत्तू लाल चौराहे होते हुए, रेती पहुंचा बहा बीजेपी युवा मोर्चा के जितिन तिवारी ने तथा अन्य क्षेत्र वासियों ने भव्य स्वागत किया, बहा से बह मनोकरण मंदिर पहुंचे , सभी वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सभी क्षेत्र वासियों से मिले साथ में मनोकरण मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया। फिर उनका काफिला हथौड़ा बुजुर्ग में भारतीय जनता पार्टी शाहजहांपुर के कार्यालय पर पहुंचा जहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों में काफी खुशनुमा माहौल था। अपने गृह जनपद के लोकप्रिय नेता को सभी क्षेत्र वासियों ने तथा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका बीजेपी में सम्मिलित होने के उपरांत पहली बार बीजेपी कार्यालय शाहजहांपुर पहुंचने पर स्वागत एवं सम्मान किया। इस दौरान माननीय जितिन प्रसाद के साथ जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर हरि शंकर वर्मा, नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस, विधायक ददरौल मानवेंद्र सिंह, तथा भारतीय जनता पार्टी शाहजहांपुर के अन्य सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बीजेपी कार्यालय शाहजहांपुर में पहुंचकर उन्होंने सभी नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को इतना प्यार एवं सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त किया, तथा प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद बह  शाहजहांपुर के खिरनी बाग पहुंचे जहा ब्राह्मण चेतना परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप अवस्थी ने अपने सभी साथियों के साथ फूल माला पहनाकर अपने लोकप्रिय नेता माननीय जितिन प्रसाद का स्वागत किया । उसके बाद उन्होंने जनपद के अन्य सभी क्षेत्रों में अपने स्वागत सम्मान समारोह में थोड़े थोड़े समय के लिए शिरकत की।
नोट किसी भी खबर के लिऐ निम्न नम्बर पर समपर्क करें
W  -+ 9044517475
M No-----9889444727

No comments