Breaking News

महापौर ने आर.आर प्रभारी को फोन कर ततकाल नाले की सिल्ट उठाने के दिये निर्देश

                          HTN Live


               नाला निरीक्षण बिजली पासी किला

आज दिनाँक 24/06/2021 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने महाराजा बिजली पासी किला के पास नाला के निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पाया कि नाले की सफाई तो हुई है लेकिन उसकी सिल्ट अभी भी वही पड़ी हुई है जिससे वह नाले में फिर से बारिश के पानी मे बह सकता है *जिसके पश्चात महापौर ने तत्काल आर.आर प्रभारी राम नगीना त्रिपाठी को फोन कर सिल्ट को उठाने के निर्देश दिए।*



No comments