नजीराबाद व्यापार मन्ड़ल 7 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग के विभिन्न कार्यक्रम आयोजीत कियें
HTN Live
अजीत सिंह ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश
लखनऊ 21 जून। 7 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग के विभिन्न कार्यक्रम हुए ।सरकारी आदेश के अनुसार ऑनलाइन ही हुए लेकिन जनसमुदाय के द्वारा सीमित संख्या मे पार्को आदि मे भी योग के आयोजन हुए।जिसमे बीरबल साहनी रोड स्थित गोविन्द बल्लभ पंत पार्क मे आस पास के नागरिको के साथ स्टेडियम के खेल कूद से जुड़े खिलाडियो ने सेहत को ठीक रखने के लिये इस पार्क को अपने लिये चुना
कोरोना काल मे स्टेडियम बंद होने के बाद सभी लोग जनसामान्य के साथ टहलने दौडने के साथ योग को भी आपना हिस्सा बनाया इसमे अज़हर जमाल सिद्दिक़ी जी ने लोगो को निश्वार्थ भाव से योग का प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया जिसमे धीरे धीरे लोग जुड़ते गये और करवाँ बनता गया।
आज 7वे योग दिवस की प्रात: योग आयोजन किया ।आपका साथ दिया
नजीराबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने
उपाध्यक्ष अजहर जमाल सिद्दीकी, अनुज पंडित, संतोष यादव, ओम प्रकाश जयसवाल, आप सभी के सह्योग से योग दिवस पर जरूरत मंद बच्चो महिलाओ पुरुषो मे वस्त्र वितरण भी किया गया। इस अवसर पर नजीराबाद व्यापार मन्ड़ल के व्यापार मन्ड़ल के साथियो के साथ जन समुदाय से सिंघराज बिष्ट,राम प्रसाद यादव ,ज्योती किरन रतन,मीनाक्षी शुक्ला, विभु शुक्ला, उमेश चन्दना ,ईशा रतन, मिशा रतन
अश्वित रतन ।
सहित कई साथी उपस्थित थे। अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने विश्व योग दिवस की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी
No comments