Breaking News

दूसरे राउंड की मतगणना के वाद भाजपा प्रत्याशी इंजी अवनीश कुमार सिंह अपने निकटम निर्दलीय प्रत्याशी कांति सिंह से आगे

HTN Live 

           
                अजीत सिंह बागी ब्यूरो प्रमुख

लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार कांति सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह से 2400 वोटों से आगे ।
जबकि दूसरे राउंड की मतगणना के वाद भाजपा प्रत्याशी इंजी अवनीश कुमार सिंह अपने निकटम निर्दलीय प्रत्याशी से 450 वोट से आगे।
लखनऊ जनपद को छोड़ बाकी सभी 6 जिलों में हुआ चुनाव एकतरफा,,,स्थानीय जनपद हरदोई में अवनीश सिंह को भारी बढ़त,,,लखनऊ में भाजपा और निर्दलीय कान्ति के बीच मात्र 397 मतों का फासला,,,कान्ति सिंह का गृह जनपद हरदोई में अति निराशाजनक प्रदर्शन,,,
सपा प्रत्याशी राम सिंह राणा 7 वें स्थान पर ,,कई निर्दलीय प्रत्याशी से भी पीछे,,,,

वाराणसी ब्रेकिंग

चुनाव में आबजर्वर बना कर भेजे गये आईएएस अजय कुमार सिंह मतगणना के दौरान बेहोश हो गए, 

आनन-फानन में अजय सिंह को शुभम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,

जहाँ उन्हें हार्ट अटैक की आशंका जताई गई है, 

वर्तमान में सचिव राष्ट्रीय एकीकरण के पद पर कार्यरत हैं अजय कुमार सिंह।

 सपा MLC सुनील सिंह साजन का बयान
MLC चुनाव की मतगणना जारी है

सपा कई सीटें जीत चुकी हैं
BJP-सरकारी मशीनरी लोकतंत्र का गला घोट रहीं
BJP के लोग बेईमानी कर जीतना चाह रहे हैं.

No comments