Breaking News

कोतवाली पारा क्षेत्र के काशीराम कालोनी मे स्टंटबाजो ने ढाया कहर

HTN Live 


           पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
कोतवाली पारा क्षेत्र के काशीराम कालोनी मे स्टंटबाजो ने ढाया कहर  

स्टंटबाज बाइक सवार दबंग ने सात वर्षीय बच्चे को मारी ठोकर  

तेज रफ्तार बेकाबू बाइक सवार ने बच्चे को ठोकर मारने के बाद महिला को भी मारी ठोकर 

महिला के गोद मे एक वर्षीय बच्ची बची की बाल- बाल जान

महिला व सात वर्षीय बच्चे की हालत गंम्भीर

बाइक सवार बाइक छोड़ कर मौके से हुआ फरार
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे 

कोतवाली पारा स्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बाइक को कब्जे में लेकर जख्मी महिला व बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवा कर आगे की कार्रवाई में जुट

No comments