Breaking News

लखनऊ खंड शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत

HTN Live 

           
       अजीत सिंह बागी ब्यूरो प्रमुख


[शिक्षक एमएलसी लखनऊ खण्ड
 प्रथम वरीयता वोट मिले उमेश द्विवेदी जी 6162 डॉ महेंद्र नाथ राय जी 3100आरपी मिश्रा जी 2600

लखनऊ खंड शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत

भाजपा समर्थित प्रत्याशी उमेश द्विवेदी ने भारी मतों से जीत दर्ज की

 श्री उमेश द्विवेदी  को ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई  स्नातक एमएलसी में बैलेट पेपरों की हो रही हैं बंडलिंग गिनती अनुमानित 11: 30  से होगी शुरू फाइनल रिजल्ट सुबह तक

झांसी
एमएलसी स्नातक सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी डॉ मान सिंह यादव को मिले 2546 वोट,भाजपा प्रत्याशी डॉ यज्ञदत्त शर्मा को मिले 1189 वोट, सपा प्रत्याशी ने पहले चरण में बनाई 1357 वोटों से बढ़त,इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट पर जारी है मतगणना,
बीकेडी स्थित कोठारी हॉल में चल रही है मतगणना.

बरेली मुरादाबाद
 बरेली मुरादाबाद शिक्षक खण्ड से 7963 वोटों से भाजपा शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी Dr. Hari Singh Dhillo विजयी। सपा से वर्तमान एमएलसी रहे संजय कुमार मिश्रा हारे
बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक एमएलसी चुनाव भाजपा प्रत्यासी हरि सिंह ढिल्लो ने 12827 वोटों से जीत हासिल की, 

 सपा के संजय मिश्रा को मिले 4864 वोट,

12827,हरि सिंह ढिल्लो भाजपा जीते

4864 संजय मिश्रा सपा

वाराणसी

वाराणसी खंड शिक्षक चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल बिहारी यादव 1560 वोटों से विजई हुए

वाराणसी। वाराणसी खंड शि‍क्षक नि‍र्वाचन की मतगणना के दो चक्र पूरे हो चुके हैं। दोनों चक्र में सपा समर्थि‍त लाल बि‍हारी यादव आगे चल रहे हैं। पहले चक्र में 14 टेबल की मतगणना में लाल बि‍हारी यादव को कुल 4125 मत मि‍ले हैं, जबकि‍ दूसरे चरण में 14 टेबल की गि‍नती में 1728 मत इन्‍होंने प्राप्‍त कि‍ये हैं। दोनों चक्र में लाल बि‍हारी यादव को 5853 मत मि‍ले हैं। 

इसी प्रकार पहले चक्र में डॉ प्रमोद कुमार मि‍श्र को 14 टेबल की गि‍नती में 2485 मत प्राप्‍त हुए हैं तथा दूसरे चक्र में इन्‍हें 14 टेबल की गि‍नती में 2747 मत मि‍ले हैं। दोनों चक्र में डॉ प्रमोद कुमार मि‍श्र को 5232 मत मि‍ले हैं। ये दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। 

वहीं दो चक्रों की मतगणना में भाजपा समर्थि‍त और वर्तमान एमएलसी चेतनारायण सिंह तीसरे पायदान पर हैं। इन्‍हें पहले चक्र में 14 टेबल पर हुई गि‍नती में 2008 मत मि‍ले हैं, जबकि‍ दूसरे चक्र में 14 टेबल की गि‍नती में 2015 मत प्राप्‍त हुए हैं। दोनों चक्र की गि‍नती में इन्‍हें 4023 मत मि‍ले हैं।

No comments