Breaking News

लखनऊ में कुछ पत्रकार करते हैं ट्रैफिक पुलिस व होमगार्ड को बदनाम

HTN Live 




    पवन पांडेय ब्यूरो प्रमुख अपराध उत्तर प्रदेश

राजधानी लखनऊ के मुंशी पुलिया चौराहे पर वायरल वीडियो में खबर चलाई जा रही है कि होमगार्ड ने मुंशी पुलिया चौराहे पर ट्रक वालों से पैसा लिया

हालांकि उस वीडियो में सांफ़ देखा जा रहा है वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पैसा देने जाता है होमगार्ड हाथ हिला कर भगा देता है ऐसे वीडियो वायरल करने का आखिर मकसद क्या है

वीडियो में 100 की नोट दिखाई दे रही है आखिर ऐसा कौन सा अपराध है की ना बूथ में दीवान होते हैं ना कोई टीएसआई होता है जो वीडियो बनाई गई है ट्रक में बैठ कर बनाई गई है जो साफ जाहिर करता है की पत्रकार गाड़ी में बैठकर अपने आप पैसा देने अंदर गए थे होमगार्ड ने पैसा लिया नहीं और वापस आ गए वीडियो में सांफ़ दिख रहा है कहीं किसी ने कोई पैसा नहीं लिया है
वीडियो बनाकर केवल ट्रैफिक होमगार्ड को बदनाम किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला डालीगंज पुल पर देखने को मिला था जहां पर कुछ पत्रकारों को टीएसआई राय साहब ने सम्मान दिया था चाय के लिए होमगार्ड को पैसा दिए थे उसी की क्लिप बनाकर खबर चलाई गई और डालीगंज ट्रैफिक को बदनाम किया गया आखिर क्या मकसद है कि पत्रकार अपने आप पैसा देकर वीडियो बना रहे हैं

No comments