HTNLivenews.Com उत्तर प्रदेश :- लखनऊ संवाददाता :- अमन मिश्रा
♦️ लखनऊ :-
♦️राजधानी लखनऊ केमोहनलालगंज इलाके में रविवार शाम को प्रधान पति और मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुजीत अपने ईंट भट्टे पर जा रहे थे। इसी दौरान भट्टे के गेट पर पहले से घात लगाकर खड़े बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। खुद को बचाने के लिए सुजीत ने सफारी गाड़ी तेजी से बढ़ाई और बचाव में बदमाशों पर फायरिंग की, लेकिन बदमाश बच गए।
♦️ गोली लगने से सुजीत कुमार पांडेय जमीन पर गिर पड़े। गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास मौजूद लोगों में खलबली मच गई। इस बीच बदमाश यह पुष्टि करने की सुजीत जीवित तो नहीं है, वहां दोबारा पहुंचे और उन्हें करीब से देख कर वापस लौट गए। स्थानीय लोगों ने बदमाशों पर पथराव कर उन्हें पकड़ने की कोशिश
की। इस दौरान एक हमलावर का असलहा वहीं गिर गया। हालांकि स्थानीय लोग बदमाशों को पकड़ नहीं पाए। बाइक सवार बदमाश आसानी से भाग निकले।
लखनऊ : मोहनलालगंज में व्यापार मंडल के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
December 20, 2020
Rating: 5
No comments