Breaking News

MLC स्नातक खंड लखनऊ के चुनाव को लेकर रमाबाई मतगणना स्थल पर मतगणना का बहिष्कार

HTN Live 


              अजीत सिंह बागी ब्यूरो प्रमुख

MLC स्नातक खंड लखनऊ के चुनाव को लेकर रमाबाई मतगणना स्थल पर मतगणना का बहिष्कार ।

विपक्षी पार्टियों का गंभीर आरोप ।

24 प्रत्याशियों में से 23 प्रत्याशी मतगणना का बहिष्कार कर धरने पर बैठे ।

विपक्षी पार्टियों का गंभीर आरोप ।

बैलेट के बक्से खुले हुए आ रहे हैं - विपक्ष ।

तय सीमा से अधिक वाले पेपर निकल रहे हैं - विपक्ष ।

चुनाव आयोग के अधिकारी किसी की बात को नहीं सुन रहे हैं - विपक्ष ।

24 में से 23 प्रत्याशियों का खुला आरोप ।

लोकतंत्र की हत्या कर सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का हो रहा प्रयास - प्रत्याशी । 
,निवर्तमान MLC कांति सिंह समेत 23 प्रत्याशी कर रहे हैं मतगणना का बहिष्कार ।

No comments