शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति द्वारा महिला संगठन कि आफलाइन मीटिंग हुई सम्पन्न।
HTN Live
अमरेन्द्र सिंह संवाददाता लखीमपुर-खीरी
लखीमपुर खीरी में शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति की महिला संगठन की ओर से एक विशाल ऑफलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद लखीमपुर खीरी की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया संस्था में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों का इंट्रोडक्शन परिचय कराया गया जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एम आमिष जी के द्वारा संस्था की ओर से शिक्षा जगत में किए जा रहे अति उल्लेखनीय कार्य की व संस्था मैं जुड़ने से होने वाले लाभो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद अजीम अहमद जी के माध्यम से जनपद लखीमपुर में संस्था की ओर से की जा रही मांगों को लेकर जिसमें से स्वर्गीय राजा लोने सिंह भारत के महान क्रांतिकारी के नाम से विश्वविद्यालय की मांग को लेकर तथा जनपद में ही पिछले कई दशकों से बदहाल पड़े इंदिरा मनोरंजन पार्क की बहाली को लेकर शासन को ज्ञापन को देने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश नियंत्रक मे इश्तियाक अहमद जी के द्वारा जनपद लखीमपुर खीरी में ही एनवाईकेएस की ओर से गठित किए जा रहे महिला क्लब तथा पुरुष क्लब के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई जिसमें लखनऊ मंडल के प्रवक्ता इंजीनियर संजय धीमान जी के माध्यम से महिला के सशक्तिकरण व महिला ताकत व सम्मान के बारे में मोटिवेट किया गया व महिला साथियों को नई जिम्मेदारियां दी गई। लखनऊ मंडल के प्रभारी अरुण कुमार वर्मा जी के द्वारा महिला साथियों की नई नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। व जनपद लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा जी के द्वारा लखीमपुर जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में हो रही समस्याओं को लेकर व उस पर विचार मत को उजागर किया गया। जनपद लखीमपुर खीरी से संगठन से जुड़े सलाहकार अधिवक्ता जावेद अहमद जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हो रही विभिन्न समस्याओं को उजागर किया गया। महिला संगठन की ओर से उत्तर प्रदेश उप प्रदेश अध्यक्ष मिस रेशमा जी के द्वारा प्राथमिक शिक्षा को लेकर चिंता जताई गई। तथा जिला अध्यक्ष के तौर पर उपस्थित मिस फरहीन बानो जी के द्वारा समस्त महिला साथियों को संस्था की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं व जनपद लखीमपुर खीरी के पुस्तकालय के पुनः सुचारु रुप से चालू कराने हेतु विशेष रणनीति सुझाए गई , ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोहम्मद अकील जी ने संस्था के द्वारा कि आयोजन में फोटोग्राफी का सुचारू रूप से कार्य किया। साथ ही साथ संस्था में उपस्थित सभी उच्च पदाधिकारियों के द्वारा नई नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र और अधिकार पत्र व सदस्यता प्रमाण पत्र के साथ साथ में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में संस्था की ओर नाजरीन अंसारी जिला सह प्रभारी अलका गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, कोयल कुमारी जिला सचिव ,दिव्या कश्यप जिला महासचिव, संगीता कुमारी जिला कोषाध्यक्ष, रुकैया जिला संदेशक , सीमा अवस्थी जिला संग्राहक , महक इरफान जिला प्रमोटर , हीना, रवीना बानो ,पार्वती ,माबिया ,समरीन बानो पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments