Breaking News

चोरी या लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने का नया तरीका, लखनऊ पुलिस बेखबर

HTN Live 
                         
                            हिन्दू अमन मिश्रा 
लखनऊ : थाना हुसैनगंज अंतर्गत छितवापुर में अपने आप को वरिष्ठ पत्रकार बताने वाले जितेन्द्र कुमार सिन्हा का एक बिल्कुल नया कारनामा देखने को मिला। जितेन्द्र कुमार सिन्हा जो कि खुद आज 20 सालो से कब्ज़ा किये हुए मकान में अपने परिवार के साथ रहे है और इनकी आर्थिक स्थिति का अंदाजा इनके घर और रहन सहन को देखकर लगाया जा सकता है, इनका एक और नया कारनामा देखने को मिला जिसमे इन्होंने अपने कब्जा किये हुए घर के सामने वाले घर को टारगेट करते हुए जो कि एक रिटायर्ड अधिकारी का घर है। पत्रकार जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने अपने घर के बाहर एक कैमरा लगवाया है चित्र में आप बिलकुल साफ देख सकते है कि ये कैमरा इन्होंने अपनी सेफ्टी के लिए नही, बल्कि सामने वाले के घर कि निगरानी करने के लिए लगवाया है। अब इसके पीछे पत्रकार जितेन्द्र कुमार सिन्हा जी का इरादा क्या है ये बता पाना मुश्किल है क्योंकि चित्र को देखते हुए ये चोरी या फिर लूट जैसी घटना को अंजाम देने के इरादे से ये कैमरा लगाया गया है ऐसा कहना गलत नही होगा। हुसैनगंज पुलिस इस आपराधिक षड्यंत्र से बिल्कुल अंजान है या फिर किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रही है। जब इस बात की शिकायत 100 डायल रिटायर्ड अधिकारी द्वारा की गई तो पुलिस आयी, पर कोई भी कार्यवाही करना उचित नही समझा। सोचने वाली बात ये है कि जहां पर इन्होंने कैमरा लगा रखा है वो इनके घर का पीछे का हिस्सा है और इनके पास कोई भी वाहन नही है जो कि ये उसकी निगरानी कर रहे हो जिसलिये ये कहना गलत नही है कि ये किसी आपराधिक षड्यंत्र के तहत कैमरा लगवाया गया है, ऐसे व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। अब इस बात की जानकारी हुसैनगंज थाना प्रभारी को हो गयी यदि वह इसके बाद भी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही नही करते तो लखनऊ कमिश्नर श्री डी०के०ठाकुर जी को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही के आदेश देना चाहिये। क्योंकि किसी भी शरीफ व्यक्ति की प्राइवेसी का हनन करना कानूनन जुर्म है फिर ऐसा करने वाला कोई भी हो उसके खिलाफ शख्त से शख्त कार्यवाही होनी चाहिये।

No comments