Breaking News

ग्राम समाज की पर दबंग कर रहे नाजायज कब्जा

HTN Live 




 देबेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के व्लाक विजुवा अंतर्गत ग्राम वेलवा मलूका पुर में गांव के दबंगों द्वारा ग्राम सभा की लगभग 28 डेसिमिल उस जमीन पर नाजायज कब्जा  करने का प्रकरण सामने आ रहा है जिस पर ग्राम सचिवालय फुलवारी आदि वनाया जाना प्रस्तावित है।
इसके लिये वाकायदा बैठक कर उक्त भूमि पर  भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित किया जा चुका है ।
इसके लिये शाशन से धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है ।
उपरोक्त भूमि पर नाजायज कब्जे का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं ग्रामीणों का मानना है कि अगर यह लोग ग्राम समाज की भूमि पर नाजायज कब्जा करेंगे तो हम लोग भी अपने पास की ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करेंगे ।
इस स्थिति से विवाद पैदा होने की संभावना वन रही है ।
ग्राम प्रधान मुनेद्र जी का कहना है कि वह इस संबंध में एसडीएम गोला जिलाधिकारी खीरी को अवगत कराने के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत कर चुके हैं पर अभी तक कोई निस्तारण नहीं किया गया है।

No comments