Breaking News

जिले भर में वाल्मीकि जयंती के मौके पर वाल्मीकि रामायण एवं भजन संध्या का हुआ भव्य आयोजन

HTN Live 


जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ


 कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ जिले भर में मनाई गई महर्षि बाल्मीकि जयन्ती, आयोजित हुए विविध कार्यक्रम


 देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश सरकार  के निर्देश पर वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर महर्षि बाल्मीकि से संबंधित स्थलों, मंदिरों यथा राम एवं हनुमान मंदिरों मुख्यतः वीर बाबा हनुमान मंदिर राजापुर, वाल्मीकि मंदिर, संकटा देवी व गोटिया बाग में वाल्मीकि रामायण पाठ तथा भजन संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। 
जिला मुख्यालय के राजापुर स्थित श्री संकट मोचन वीर बाबा हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चन तथा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आचार्य प्रेम कृष्ण शास्त्री ने रामायण पाठ का संगीतमय पाठ किया।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने महर्षि वाल्मीकि रामायण में वर्णित प्रसंगों को मानवीय जीवन से जोड़कर देखने का अनुरोध किया और कहा कि जीवन की सफलता के लिए इसे ना केवल गंभीरता से अध्ययन करना चाहिए बल्कि उसके अनुसार जीवन जीने का प्रयास करने चाहिए। बाल्मीकि रामायण का केवल आध्यात्मिक महत्व ही नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने का मार्ग दिखाने वाला ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि जीवन में जो लक्ष्य निर्धारित किया जाए, उसे प्राप्त करने में कोई संशय नहीं होना चाहिए। यदि संशय होगा तो हम अपने लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर सकते इसका पहला उदाहरण ही हमें बाल्मीकि रामायण से प्राप्त होता है।
डीएम ने कहा कि बाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्र मूल्यों के व्यापक प्रचार- प्रसार व जन सामान्य को इससे जोड़ने के लिए महर्षि वाल्मीकि से संबंधित मंदिरों, राम व हनुमान मंदिरों पर दीप प्रज्वलन दीपदान के साथ साथ अनवरत 8 घंटे,12 घंटे, 24 घंटे का बाल्मीकि रामायण का पाठ किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसके क्रम में वाल्मीकि मंदिर संकटा देवी व गोटिया बाग, मुड़िया महंत मंदिर सहित जिले की सभी तहसीलों में व्यापक स्तर पर बाल्मीकि रामायण का पाठ कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद लखीमपुर की अध्यक्ष श्रीमती निरुपमा मोनी बाजपेई, एडीएम अरुण कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी सदर डॉ० एके सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सतीश कौशल बाजपेई, प्राचार्य डायट डॉ० ओपी गुप्ता, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ओपी अंजोर, खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा, समाजसेवी एवं शिक्षाविद एससी मिश्रा, चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार सिंह, एनके मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक  सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चंद्र, डीएम के स्टेनो राकेश कुमार  त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।
इसी के साथ सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारियों की मौजूदगी में राम एवं हनुमान मंदिरों में वाल्मीकि रामायण एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया।

No comments