दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को थाने से डांट फटकार कर भगा देना एसएचओ को पड़ा महंगा एएसपी को सौंपी गई जांच
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कार्रवाई करने के बजाए दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले को हल्के में ले कर दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कोतवाली से बाहर भगा देते हैं। आपको बता दे कि यह वही प्रभारी निरीक्षक है जो बीते 25 तारीख को इटियाथोक कोतवाली परिसर में आयोजित महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा था की जब तक मैं कोतवाली में बतौर प्रभारी निरीक्षक रहूंगा क्षेत्र में महिलाओं व बालिकाओं की मान मर्यादा पर आंच नहीं आने दूंगा यदि किसी कारणवश महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता की घटना घटित होती है तो आरोपियों के विरुद्ध इतनी सख्त कार्रवाई करूंगा कि आरोपी उक्त घटना की पुनरावृति करने से पहले सौ बार अवश्य सोचेंगे। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं के बीच कही गई उनकी बातें धरातल पर चरितार्थ होती दिखाई नहीं दे रही है। जिसका जीवंत उदाहरण दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को थाने से डांट फटकार कर भगा देने का वायरल वीडियो है।पीड़िता ने अपने साथ हुए दुराचार की तहरीर शपथ पत्र के माध्यम से स्थानीय कोतवाली पर दी बावजूद प्रभारी निरीक्षक द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई मामले में न्याय ना मिलता देख पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे को भी प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई। जब पीड़िता के परिजन मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी लेने स्थानीय कोतवाली पहुंचे तो वहां पर परिजनों के साथ प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने सालीनता पूर्वक मामले से अवगत कराने के बजाय परिजनों को डांट फटकार कर कोतवाली से बाहर भगा दिये। प्रभारी निरीक्षक के इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया सहित न्यूज़ चैनलों पर खुब वायरल हुआ तब जाकर स्थानीय कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने पत्रकारों को दिए गए अपने साक्षात्कार में बताया कि थाना इटियाथोक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रेप का केस ना दर्ज करना और शिकायतकर्ता के खिलाफ अभद्रता करने की बात सामने आई है। जहां तक शिकायत का सवाल हैआवेदक ने अपने एक रिश्तेदार पर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है जिसमें अभियोग पंजीकृत कर लिया गया एसएचओ के बर्ताव के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार को जांच सौंपी गई है। संबंधित अभियोग में गहनता के साथ छानबीन की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुरूप आगे की कार्यवाही की जाएगी।
No comments