लखनऊ विश्वविद्यालय ने इन दिनों शताब्दी समारोह का आयोजन बहुत धूम धाम से किया है
HTN Live
लोक प्रिय माननीय प्रधान मंत्री श्री मोदी जी द्वारा इस अवसर पर जारी होने वाले यादगार सिक्के और डाक टिकट का लोगों को बेसब्री से इंतजार : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट
लखनऊ : यह बेहद खुशी की बात है कि लखनऊ विश्वविद्यालय इन दिनों अपनी शताब्दी समारोह धूम धाम सै मना रहा है। मैसूर और बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी तीसरा ऐसा भारतीय यूनिवर्सिटी बन जायेगा जो अपने 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 100 रूपया का यादगार स्मारक सिक्का माननीय प्रधान मंत्री श्री मोदी जी द्वारा जारी किया जायेगा, जो वर्चुअल रूप से 25 नवम्बर को लखनऊ यूनिवर्सिटी की स्थापना दिवस प्रोग्राम में शामिल । माननीय प्रधान मंत्री जी इस मौक़े पर काफी टेबुल बुक, डाक टिकट और फर्स्ट डे कवर भी जारी करेंगे। नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा ने कहा कि ये सच है कि यह सिर्फ सिक्का ही नहीं होगा बल्कि एक अनमोल और यादगार सिक्का होगा। मेरी बिटिया इंजीनियर हया फातिमा की ख्वाहिश है कि वो इस यादगार और अनमोल सौ रुपैया के सिक्के को अपने कलेक्शन में शामिल कर अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाएं। यह 100 रुपैया का सिक्का भारत सरकार लखनऊ युनिवर्सिटी के शताब्दी सामारोह पर जारी करेगा। लखनऊ युनिवर्सिटी के सताब्दी समारोह का सुभारंभ माननीय मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया और माननीय प्रधान मंत्री जी 25 नवंबर को समापन समारोह को संबोधित करेंगे।
No comments