प्रवासी पक्षियों का शिकार करते हुए पलिया रेंज ने शिकारी से वसूले ₹30000
HTN ✍️ Live
दुधवा टाइगर रिजर्व
रिपोर्ट देवेंद्र कुमार लखीमपुर-खीरी
पलिया कलां ( खीरी ) दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशानुसार शीतकाल के दौरान प्रवासियों विशेष पक्षीयो की निगरानी करने के दौरान पकरिया वन ब्लॉक से प्रवासी पक्षी का शिकार करते हुए ध्रुव कुमार पुत्र रामराज नि0- मरौचा थाना पलिया जिला खीरी को मय शिकार किये गये प्रवासी पंछियों के साथ पकड़ा गया जिससे प्रतिकर के रूप मे 30,000 रूपये की धनराशि ली गयी।
No comments