बारात में आये युवक का नाली में गिरा संदिग्ध शव बरामद परिजनों ने व्यक्त की हत्या किये जाने की आशंका
HTN Live
देवेंद्र कुमार संवाददाता लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली गोला गोकरन नाथ क्षेत्र में गोला के ही मोहल्ला मुन्नू गंज में आज सुबह नाली में पड़ा एक युवक का शव वरामद होने के बाद सनसनी फ़ैल गयी।
मोहल्ले के लोगो ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक की तलाशी लेने पर मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान बबलू गुप्ता पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता निवासी महराज नगर लखीमपुर-खीरी के रूप में की गयी।
पुलिस द्वारा मृतक के परिवार वालों से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ है कि मृतक एक शादी समारोह में शामिल होने गोला आया था तथा बारात के दौरान रात लगभग बारह बजे से गायब था।
मृतक के परिजनों ने बबलू की हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सील करने उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गयी है।
No comments