अज्ञात कारणों से लगी आग में एक युवा लड़की व भैंस आग में फंस कर घायल।
HTN Live
ग्राम प्रधान ग्रंट नंबर तीन राकेश कुमार चौधरी
हजारों की सम्पत्ति जल कर स्बाहा आग में फंस कर घायल कुदरत अली की युवा पुत्री
ग्राम प्रधान ग्रंट नंबर तीन राकेश कुमार चौधरी
अग्नि पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा
देवेंद्र कुमार संवाददाता लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर-खीरी के थाना मैलानी की पुलिस चौकी कुकरा अंतर्गत ग्राम पटीसा नगर में बीती रात लगभग साढ़े दस बजे अज्ञात कारणो से लगी आग में कुदरत अली के घर का सारा सामान जल कर स्बाहा हो गया ।
इस अचानक लगी आग में कुदरत अली की युवा पुत्री भी जो कि अंदर सो रही थी आग की चपेट में आकर बुरी तरह जल कर घायल हो गयी वहीं छप्पर के नीचे बंधी भैंस भी जल कर घायल हो गयी है
ग्राम प्रधान ग्रंट नंबर तीन राकेश कुमार चौधरी ने पटीसा नगर जाकर अग्नि पीड़ित कुदरत अली को हर संभव मदद का भरोसा देने के साथ ही कुदरत अली की घायल बेटी को इलाज हेतु हास्पिटल भिजवा दिया
आसपास के ग्रामीणों के आजाने से आग को गांव में फैलने से रोक लिया गया अन्यथा आग अन्य घरों को भी चपेट में ले सकती थी।
No comments