Breaking News

लेडी फातिमा चिल्ड्रन एकेडमी मैं डॉक्टर कल्बे सादिक के निधन पर एक ऑनलाइन जूम एप पर शोक सभा संपन्न

HTN Live 


आज लेडी फातिमा चिल्ड्रन एकेडमी मैं डॉक्टर कल्बे सादिक के निधन पर एक ऑनलाइन जूम एप पर शोक सभा संपन्न हुई जिसमें अकादमी के प्रिंसिपल जावेद मर्सी ने मौलाना साहब को याद करते हुए हुए कहा कि उनके निधन से शिक्षा जगत की क्षति हुई है डॉक्टर सादिक हमेशा शिक्षा पर जोर देते रहते थे और होनहार बच्चों को प्रोत्साहन देते थे। अकादमी के मैनेजर अकादमी डॉक्टर आगा परवेज ने कहा की हमें उनके बताए हुए रास्तों पर चलना चाहिए यही बाल डॉक्टर सादिक के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।  ऑनलाइन शोक सभा में विद्यालय मैं अध्ययनरत छात्र छात्राएं शिक्षक एवं श्री सरफराज नकवी, मैं श्री मेहंदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

No comments