किसान मजदूर सेना के इटियाथोक ब्लॉक कार्यालय पर मनाई गई सरदार पटेल की 145 वीं जयंती
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
इटियाथोक कस्बे में स्थित किसान मजदूर सेना के ब्लॉक कार्यालय पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145 वी जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दी। मंडल प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल एक ऐसे नेता थे जिन्होंने देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना सब कुछ नौछावर कर दिया। सरदार पटेल जो बात क्रांतिकारियों के बीच कहते थे उसे पूरा करके ही दम लेते थे इसीलिए लोग उन्हें लोह पुरुष भी कहते थे। सरदार पटेल जी एक सच्चे समाजसेवी, पक्के देशभक्त थे समूचे भारत को एक तिरंगे के नीचे लाने के लिए उन्होंने जो सपना देखा था उसको आज केंद्र की भाजपा सरकार ने साकार कर दिया। मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि आजाद भारत के बारे में सरदार पटेल जी का दृष्टिकोण बहुत ही व्यापक व्यवस्थित व सारगर्भित था यदि आजादी के बाद देश की तमाम सरकारों ने सरदार पटेल के विचारों व संकल्पनाओ पर अमल किया होता तो आज देश में बाढ़ सूखा, आतंकवाद, नक्सलवाद जैसी समस्याएं समाप्त हो गई होती और देश का जवान और किसान दोनों खुश हाल होता और यही उनके प्रति देशवासियों की सच्ची श्रद्धांजलि होती। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष संत भगत सिंह, महामंत्री आज्ञाराम वर्मा, कोषाध्यक्ष काली प्रसाद शुक्ला, ब्लॉक प्रचारक दुर्गा प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रिंस शुक्ला, मीडिया प्रभारी पवन कुमार द्विवेदी, ब्लॉक प्रचारक मोहम्मद नसीर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
किसान मजदूर सेना जिन्दाबाद जिन्दाबाद
ReplyDelete