Breaking News

दो अलग अलग घटनाओं में टाइगर व तेंदुये ने गांवों के पास गायों को मार डाला लोगों में दहशत

HTN Live 




बसंत कुमार मांझी/देवैंद्र कुमार जनपद लखीमपुर खीरी

आज प्रात: उत्तर खीरी वन प्रभाग की उत्तर निघासन रेंज अंतर्गत ग्राम बैरिया में जंगल से निकल कर गन्ने के खेतों में आशियाना वना कर रह रहे तेंदुये ने गांव के पास ही एक गाय को मार डाला 
वहीं मैलानी रेंज के पुलिस चौकी संसार पुर अंतर्गत ग्राम अंगद पुर के पास गांव के करीब ही बीती रात जंगल से निकले टाइगर ने एक आबारा गाय को अपना निशाना वना कर मार कर खा लिया है सुबह चारा लेने जारहे ग्रामीणो ने जब चकरोड के निकट गाय का अधखाया शव देखा तो वह दहशत में आगये है ।
ग्रामीणों ने फोन कर पुलिस और वन विभाग को सूचना देदी है 
गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।

No comments