Breaking News

ऐशबाग अग्निकांड में बेघर हुए परिवारों को सहयोग विकास समिति द्वारा दिए गए राशन व कपड़े

HTN Live 

सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर 

लखनऊ उत्तर प्रदेश ।सहयोग विकास समिति के द्वारा ऐशबाग अगि्नकांड में बेघर परिवारों को  कपड़े, राशन और मास्क और ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया खाने के लिए राशन पहनने के लिए कपड़े पाकर बेघर हुए परिवारों के बच्चों के चेहरे खिल उठे 


कपड़े ओर राशन पाकर सहयोग कर रहे लोगों को खूब दुवाएं दी ।
 इस कार्यक्रम में राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा  ।
इस अवसर पर सहयोग विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष धीरज गिहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, महासचिव सुनील रावत, नगर अध्यक्ष जसवंत सिंह, नगर उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष रविन्द्र यादव, संगठन सचिव अनिल राज़ यादव ,प्रचार प्रसार सचिव अजय श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी सोनू भारती, प्रदेश सचिव अनुराग मिश्रा, नगर इकाई सदस्य रवि दुबे, महिला प्रकोष्ठ मारिया एडवोकेट, राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन से डा योगेश विमल,अनुज कुमार, असीम मार्शल , चांद आदि सहयोगी मौजूद रहे

No comments