प्रधान वा लेखपाल की मिली भगत से करा रहे खलिहानों पे कब्जा
HTN Live
सचिन सिंह संवाददाता लखीमपुर खीरी
सचिन सिंह संवाददाता लखीमपुर खीरी
प्रधान वा लेखपाल की मिली भगत से करा रहे खलिहानों पे कब्जा ग्राम मौजमाबाद थाना फूलबेहड़ के प्रधान पति अमित कुमार पुत्र लालता प्रसाद ग्रामीण लोगो को लालच देकर कह रहे उनसे करवा रहे कब्जा बदले में ले रहे पैसा
जब कि प्रधान जी खुद ही ग्राम समाज व खलिहान में किये हुए हैं
कब्जा गन्ने की फसल भी लगी हुई
लोगों के विरोध करने पे उनका कहना है जो करना है करो
एक तरफ ये भी कहा रहे कि ये हमारी जानकारी में नही लेखपाल जी का कहना है जो लोगों का कब्जा है वो खलिहान नहीं
जब कि वे सभी अवैध कब्जा खलिहान वा ग्राम समाज मे ही है
Post Comment
No comments