Breaking News

निशिकांत अवस्थी बने समाजवादी प्रबुद्ध सभा के जिला सचिव

HTN Live 



      ‌‌          सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
 सिधौली सीतापुर :समाजवादी पार्टी की संस्तुति पर समाजवादी प्रबुद्ध सभा अपना लगातार बिस्तर  कर रही है
कार्यकर्ता बिस्तर में युवा नेता निशिकांत अवस्थी को जिलाध्यक्ष  अनिल मिश्रा ने सीतापुर जिले का जिला सचिव मनोनीत किया  है
सीतापुर में एक ईमानदार एवं संघर्षी जिला सचिव मिलने से समाजवादी प्रबुद्ध सभा के  कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है
निशिकांत अवस्थी सिधौली तहसील के अन्तर्गत हीरपुर गाव के एक मझोले किसान देवेन्द्र अवस्थी  के शुपुत्र है  जो प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र रहे है   अब धीरे धीरे राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं

कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव, मुकेश तिवारी , जय सिंह यादव कार्यालय प्रभारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments