भू माफियाओं द्वारा बाउंड्री वाल तोड़कर किया जा रहा अवैध कब्जा
HTN Live
सुभाष गिरि ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
सिधौली सीतापुर। पीड़ितकी सुनवाई ना होने पर उप जिलाधिकारी सिधौली से न्याय की लगाई गुहार फिर भी न्याय ना मिलने पर करेगी आमरण अनशन
दबंगों द्वारा 10 फीट ऊंची बाउंड्री वाल तोड़कर किया जा रहा अवैध कब्जा
बताते चले पीड़ित हरवंश कौर पत्नी राजेन्द्र सिंह निवासी मो गोविंद नगर सिधौली सीतापुर की जमीन ग्राम अलाहाबाद पुर परगना बाड़ी तहसील सिधौली में है जिस पर 10 फीट ऊंची बाउंड्री वाल बनी हुई थी दिनांक 28 सितंबर 2020 की रात को हारुन पुत्र इश्तियाक निवासी अहमदपुर जट थाना सिधौली व उनके दबंग साथियों द्वारा बाउंड्री वाल को तोड़ दिया गया सुबह होने पर जब हरबंस कौर को बाउंड्री वाल तोड़े जाने की सूचना मिलती है तो वह अपने पुत्रों सहित क्षेत्राधिकारी सिधौली को सिजयती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन आज तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर पुनः उप जिलाधिकारी सिधौली को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हैं अगर अब भी तोड़ी गई बाउंड्री वाल नहीं बनवाई गई और बाउंड्री वाल तोड़ने वालों पर पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो हरबंस कौर अपने परिवार सहित 11 अक्टूबर को तहसील प्रांगण में आमरण अनशन करने के लिए मजबूर होगी
उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने पर हरबंस कौर व उनके लड़के मौजूद रहे
,
No comments