गड्ढा युक्त पुश्तामुक्त सडके नागरिको का जीवन हुआ बेहाल
HTN Live
देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी
भारत नेपाल सीमा से सटे जनपद लखीमपुर खीरी मे मुख्य मार्गो पर गहरे गड्ढे और उनके कारण आये दिन गिरते मरते घायल होते नागरिको की खबरे आये दिन हेड लाइन वनती रहती हैं वहीं सरकारी अमला आटीओ,पुलिस की भूमिका सिर्फ गाडी रोकने और चालान काटने जुर्माना वसूलने और अपनी जेबे भरने तक ही सीमित नजर आरही है।
आलम यह कि जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना लाकडाउन के चलते विगत आठ माह से ठहरा हुआ है
रोजी रोजगार बैंटीलेटर पर दम तोड रहे हैं
लाखो लोग बेरोजगार हो कर घरो मे कैद रह कर मुफलिसी के दौर मे पहुंच गये हैं
ऐसे मे अगर कोई हिम्मत जुटा कर किसी काम धंधे के लिये कहीं जाना चाहता है तब सडको के गड्ढे उसकी वाइक / वाहन को पलटने को बेताब नजर आते हैं
बात चाहे गोला खुटार मार्ग की हो या पलिया भीरा मार्ग की या पलिया खुटार मार्ग की
हर रोड पर टूटी सडक डेढ डेढ फुट गहरे गड्ढे वाहन सबारो का जीवन निगलने को तैयार हैं
वहीं जिला प्रसाशन ,स्थानीय जन प्रतिनिधि जिन्हे स्वयं भी इन्ही गड्ढो से गुजर कर ही आना जाना पडता है ।
रोज इन गड्ढो से होकर गुजरने के बाबजूद उनको यह गड्ढे व इनके कारण बढती दुर्घटनाओ के बढते आंकडे दिखाई ही नहीं पडते
सबाल उठता है कि इन सडको का उद्धार कौन करेगा ।
जनता को इंतजार है सडको के उद्धार कर्ता की
जो नागरिको की जान वचा सके।
No comments