Uttar Pradesh : योगी राज्य मेंआवारा पशु वने किसानो के जी का जंजाल
HTN Live आवारा पशुओं को भागने को लेकर हुये विवाद
आवारा पशुओं को भागने को लेकर हुये विवाद
मे एक का सर फूटा
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
सिंगाही थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिधौना मे आवारा पशुओं की वजह से जहां एक तरफ अपनी गाढी मेहनत से उगायी जा रही फसल को चरने से बचाने के लिये किसान रात भर खेंतो की रखवाली करते रहने को वाध्य हैं वहीं आवारा पशुओ को भगाते समय भागते पशु जब दूसरो के खेतो मे घुसते है तब किसान एक दूसरे पर आवारा पशुओ को दूसरो के खेतो की तरफ भगाने का आरोप लगाते हुये आपस मे वाद विवाद गाली गलौज करते हुये मारपीट तक करने पर आमादा होकर फौजदारी करने लगते हैं वहीं आवारा पशु दो किसानो को लडाकर किसी तीसरे किसान की फसल चरने किसी और के खेत मे घुसते रहते हैं
ऐसी ही एक घटना मे थाना सिंगाही के अंतर्गत ग्राम सिंधोना मे घट गयी जब किसान बाबूराम यादव पुत्र महावीर रात 11 बजे अपने खेत मे धान की फसल की रखवाली कर रहे थे की गायों का झुंड खेत मे जाने लगा जिसे देख बाबूराम गायों को गाँव की तरफ भगाने लगे यह देख दूसरे खेत की रखवाली कर रहे रामपाल गाली गलौज करने लगा मना करने पर लाठी से बाबूराम के सर पर वार कर दिया जिससे उनका सर फट गया मौके पर मौजूद लोगों ने 112 पी आर वी को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी व पीड़ित को लेकर थाने चली गयी
बताते चले कि लगभग ढाइ वर्ष से आवारा पशुओ की समस्या यू तो पूरे प्रदेश मे ही किसानो का सरदर्द वनी हुयी है पर जनपद लखीमपुर खीरी मे इन आवारा पशुओ के कारण जंगलो से सटे इलाको मे रहने वाले किसानो को रोज रात मे फसल बचाते समय इन आवारा पशुओ को शिकार वनाने के लालच मे इनका पीछा करते हुये जंगल से बाहर निकलने वाले टाइगरो जैसे हिंसक वन्य जीवो से भी खतरा वना रहता है
No comments