Shia College : शिया कालेज में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 10सितम्बर
HTN Live
बी0ए0/बी0एससी0/बी0काॅम0 प्रथम सेमेस्टर में फार्म भरने की तिथि बढ़ी
लखनऊ शिया पी0 जी0
कालेज, लखनऊ में सत्र 2020-21 में स्नातक स्तर पर बी0ए0/बी0एससी0/बी0काॅम0 प्रथम
सेमेस्टर में प्रवेश के लिये आवेदन कर ने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर, 2020 तक
विस्तारित की जाती है।
डाॅ एम0एम0 अबु तैय्यब, डायरेक्टर, एडमिशन कमेटी ने जानकारी
देते हुये बताया कि आवेदन आनलाइन विधि से महाविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर जाकर
किया जा सकता है। आफलाइन विधि से फार्म महाविद्यालय के सीतापुर रोड, डालीगंज परिसर
तथा विक्टोरिया स्ट्रीट, नक्खास परिसर से प्राप्त किये जा सकते हैं। प्रवेश हेतु
काउंसिलिंग के लिये आवश्यक निर्देश महाविद्यालय की वेबसाइट अथवा एडमिशन पोर्टल पर
अपलोड कर दिये जायेंगे। यह निर्देश महाविद्यालय के आफिशियल फेसबुक पेज पर भी देखे
जा सकते हैं।
No comments