Lakhimpur Kheri Police : संदिग्ध अवस्था मे छात्र का शव मिलने से हडकंप
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
निघासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम त्रिकौलिया पोस्ट बिनौरा का रहने वाला छात्र विनीत वर्मा उम्र 18 वर्ष पुत्र रामेंद्र कुमार वर्मा जो कि अपनी पढ़ाई लखीमपुर रहकर करता था आज संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे मे मृत अवस्था में कमरे में पाये जाने के बाद हडकंप मच गया है
जानकारी मिल रही है कि मृतक के घरवालों का आरोप है कि हमारे लड़के की हत्या की गयी है
पुलिस को खबर देदी गयी है
No comments