Breaking News

Lakhimpur Kheri Police : खीरी में एक और नाबालिग बच्ची की हत्या नहीं सम्भल पा रहे कप्तान साहेब जिला

HTN Live 

नये कप्तान साहब से नहीं सम्भल रहा है जिला लखीमपुर खीरी


एस पी सत्येन्द्र कुमार रोज नये आदेश दे रहे



अपराधी रोज एक गंभीर घटना को अंजाम दे रहे

 देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी

नीमगांव कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला  नाबालिग किशोरी का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

नीमगांव कोतवाली क्षेत्र के गुलौला गाँव में एक 14 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप

नीमगांव कोतवाली क्षेत्र के गुलोला गांव में आज नाबालिग दलित किशोरी का दुपट्टे से लटकता हुआ शव मिला है,
गांव निवासी तीन लडको पर लड़की के पिता ने लगाया हत्या का आरोप लगाया है।दो दिन पहले किशोरी को आरोपियों में से एक साथ देख कर परिजनों ने दोनों की पिटाई की थी।जिस से आपस मे विवाद हुआ था।

इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में अभी चंद दिन पहले हुआ था सनसनीखेज रेप और मर्डर....आई जी तक को मौके पर आना पड़ा था....

वाइस दिनो मे चौथी वारदात !! 
परिजन लगा रहे हत्या का आरोप 
पुलिस ने शव को सील कर पोष्टमार्टम को भेजा 

ताजा वारदात हत्या है 
या आत्महत्या है 
या आनरकिलिंग पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा 
इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में ही अभी चंद दिन पहले ही हुआ था सनसनीखेज रेप और मर्डर....आई जी तक को मौके पर आना पड़ा था....
फिर वही उसी तरह की एक और घटना......



No comments