Breaking News

Crime News: पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना भइया का हुई हत्या

HTN Live 


 विवादित जमीन पर कब्जा करने आए दबंगों को रोकने गए दूसरे पक्ष के लोगो की दबंगों ने की लात घूंसे  लाठी-डंडों से पिटाई
 तीन बार के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार मुन्ना की  दबंगों द्वारा  मारपीट से हालत बिगड़ी अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में तोड़ा दम

 वही उनके पुत्र संजीव कुमार मुन्ना को लगी लाठी हालात गंभीर

त्रिकोलिया पढुआ बस अड्डे के मेन रोड पर स्थित जमीन पर चल रहा था मुकदमा

परिवार का आरोप सैकड़ों  हथियार से लैस लोगों को लेकर आए थे कब्जा करने

 परिवारी जनों का आरोप किशन कुमार गुप्ता पक्ष के लोगो ने मिलकर पूर्व विधायक व उनके पुत्र के साथ की मारपीट पूर्व विधायक की अस्पताल ले जाते हुए मौत

 पीड़ित के पुत्र ने लगाया पुलिस की मिलीभगत से आरोपियों  द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप

घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी तहसील पलिया के ग्राम त्रिकोलिया पढुआ की


 विवादित जमीन पर कब्जा करने आए दबंगों को रोकने गए दूसरे पक्ष के लोगो की दबंगों ने की लात घूंसे  लाठी-डंडों से पिटाई

तीन बार के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार मुन्ना की  दबंगों द्वारा  मारपीट से हालत बिगड़ी अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में तोड़ा दम

वही उनके पुत्र संजीव कुमार मुन्ना को लगी लाठी हालात गंभीर

 त्रिकोलिया पढुआ बस अड्डे के मेन रोड पर स्थित जमीन पर चल रहा था मुकदमा

परिवार का आरोप सैकड़ों  हथियार से लैस लोगों को लेकर आए थे कब्जा करने
परिवारी जनों का आरोप किशन कुमार गुप्ता पक्ष के लोगो ने मिलकर पूर्व विधायक व उनके पुत्र के साथ की मारपीट पूर्व विधायक की अस्पताल ले जाते हुए मौत

पीड़ित के पुत्र ने लगाया पुलिस की मिलीभगत से आरोपियों  द्वारा घटना को अंजाम देने काआरोप

 घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी तहसील पलिया के ग्राम त्रिकोलिया पढुआ की 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज दिनांक 6 /9/ 20 को श्री निर्वेन्द्र उर्फ मुन्ना पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम तिकोलिया पड़ुवा थाना संपूर्णानगर उम्र 75 वर्ष व विपक्षी समीर गुप्ता पुत्र किशन लाल गुप्ता व राधेश्याम गुप्ता निवासी दरगाह मोहल्ला पलिया खीरी के बीच विवादित जमीन के कब्जे को लेकर वाद विवाद हुआ था, विवाद के दौरान  निर्वेन्द्र मिश्रा जो कि पूर्व विधायक है गिर गए थे उन्हें सीएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी  मृत्यु हो गई। विवादित जमीन विपक्षी समीर गुप्ता के नाम से थी जिसके कब्जे को लेकर श्री निर्वेन्द्र मिश्रा द्वारा विरोध किया जा रहा था, निर्वेन्नद्र मिश्रा व उनके पुत्र के खिलाफ  पूर्व में107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई थी| PM के उपरांत ही मृत्यु के कारण पर प्रकाश डाला जा सकता है|
        पुलिस अधीक्षक
               खीरी

No comments