Lucknow : आदिज्योति सेवा समिति द्वारा पितृों को समर्पित पितृपक्ष 2020 के प्रत्येक दिन जनसेवा करेगी
HTN Live
आदिज्योति सेवा समिति द्वारा मनकामनेश्वर मंदिर लखनऊ के प्रांगण में मुख्य अतिथि महंत दिव्या गिरी जी की उपस्थिति में लोगों को ब्रेड के पैकेट और चाय बांटी गई ,।
आदिज्योति सेवा समिति द्वारा पितृपक्ष के 16 दिन पुर्वजों को समर्पित करने का प्रण लिया गया है जिसमें जनसेवा के अलग अलग कार्य किए जा रहे हैं और 02 सितम्बर से ही अलग अलग कार्यक्रमों द्वारा लोगों की सेवाएं की जा रही हैं
जिसमें प्रथम दिन कपड़े सेनिटाइजर एवं मास्क वितरण , द्वितीय दिन खाद्य सामग्री वितरण , तृतीय दिन बच्चों को समोसे , चौथे दिन बच्चों को स्पोर्ट्स किट जिसमें जूते , टी शर्ट ,हाफ पैंट एवं पांचवे दिन मनकामनेश्वर मंदिर मेें 101 लोगों को ब्रेड के पैकेट और चाय वितरित की गई ।
आने वाले 11 दिन और संस्था के द्वारा इसी प्रकार के कार्य किए जायेंगे । आज के कार्यक्रम में आदिज्योति सेवा समिति की अध्यक्ष ज्योति एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे साथ ही आज की सहयोगी संस्था शम्भुका फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अनुराग गोयल जी भी उपस्थित रहे ।
No comments