Breaking News

Congress party : युवा कांग्रेस प्रदेश अध्क्छ ओमवीर सिंह आज लखीमपुर मे

HTN Live 

 


मुसीब वेग अमीन नगर 

आज दिनांक 12/09/2020 को प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमवीर यादव जी का आगमन लखीमपुर खीरी में हुआ। कार्यक्रम श्री राजीव गांधी जी के सम्मान में हो रही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की प्रगति को लेकर था। मोहम्मद  शादाब खान अध्यक्ष गोला विधानसभा 139 युवा कांग्रेस व यूसुफ खान जिला सचिव कांग्रेस कमेटी द्वारा  अध्यक्ष श्री ओमवीर यादव जी का जोरदार स्वागत गोमती मोड़ पर किया जिसमें सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से गोला से आए श्री शुभम अग्निहोत्री की, श्री दिलशाद खान जी, श्री आकाश वर्मा जी, श्री मुश्ताक  श्री पप्पू रस्तोगी , तस्लीम जी, मतीन जी मौजूद रहे।।

No comments