Breaking News

आज की संक्षीप्त बड़ी खबरें

HTN Live 

 1- लखनऊ - बसपा के मंडल स्तरीय संगठन में बदलाव, शमसुद्दीन राईनी उत्तराखंड के स्टेट कोऑर्डिनेटर बने, शमसुद्दीन राईनी यूपी का प्रभारी भी बनाया गया, यूपी में 5 मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया, मुनकाद अली से उत्तराखंड की जिम्मेदारी वापस ली,।

मुनकाद अली के पास 4 मंडलों की होगी जिम्मेदारी, बसपा प्रमुख मायावती ने जारी किया आदेश ।।
2 - दिल्ली - बीजेपी ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप, राज्यसभा में आज उपस्थित रहने के लिए व्हिप, महामारी संशोधन बिल 2020 लोकसभा में पास।।
3 - दिल्ली - राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश उपवास रखेंगे, विपक्षी सांसदों के व्यवहार के खिलाफ उपवास रखेंगे, 24 घंटों के लिए उपवास रखेंगे उप सभापति हरिवंश।।
4 - लखनऊ - यूपी बिहार के बीच दौड़ेगी 166 रोडवेज बसें, सितंबर 2019 में समझौते के तहत चलेंगी बसें, विभाग ने बिहार सरकार को लिखा पत्र, यूपी से 69 बसें तो बिहार से 97 बसे आएंगी, यूपी के 25 जनपदों से होगी संचालित, बिहार के विभिन्न जनपदों के लिए होगी संचालित।।
 5  - भारतमें कुल कोरोना मामलों की संख्या 55,62,664 हुई जिसमें 9,75,861 एक्टिव मामले, 44,97,868 ठीक/ विस्थापित/डिस्चार्ज मामले और 88,935 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय।।
6 -  राज्यसभाके उप सभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को 20 सितंबर को कृषि विधेयकों के पारित होने के दौरान विपक्षी सांसदों द्वारा सदन में उनके साथ किए गए अनियंत्रित व्यवहार पर एक पत्र लिखा।।
7-लखनऊ - 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला, अपर मुख्य सचिव पिछड़ा आयोग ने किया तलब, राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग ने 24 को किया तलब, आयोग ने सरकार को जारी किया पत्र, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव तलब किया, विशेष सचिव,परीक्षा नियामक को तलब किया, भर्ती में आरक्षण प्रणाली को लेकर किया तलब।।
8 -दिल्ली - CBSE से कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर निर्देश, सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट जल्द घोषित करने को कहा।।
 9-दिल्ली- केजरीवाल सरकार को हाईकोर्ट से झटका, दिल्ली सरकार के आदेश पर रोक लगाई, प्राइवेट अस्पतालों को आदेश दिया था, ICU में 80% बेड आरक्षित रखने का आदेश था, कोरोना मरीजों के लिए बेड रखने का आदेश था।।
10-दिल्ली - 69000 शिक्षक भर्ती मामले से जुड़ी खबर, यूपी सरकार के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती।।
11 - अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक ने बॉम्बे उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की।।

12 - दोनों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कनेक्शन में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है।।
13 - अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत विशेष NDPS अदालत ने 6 अक्तूबर तक बढ़ाई।।
14 - दिल्ली- सोनिया और राहुल गांधी स्वदेश लौटे, विदेश से वापस दिल्ली लौटे राहुल गांधी ,स्वास्थ उपचार के लिए सोनिया विदेश गईं थीं,सोनिया के साथ राहुल गांधी भी गए थे।।
15 - लखनऊ- DGP एचसी अवस्थी हाईकोर्ट में पेश हुए ,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में पेश हुए डीजीपी,गो-आश्रय के मामले में किया था तलब, जस्टिस डीके सिंह ने किया था तलब,DGP ने कोर्ट को विस्तृत जवाब दिया,AAG विनोद शाही सरकार की तरफ से रहे मौजूद।।
16- दिल्ली विपक्ष के नेताओं को आयकर का नोटिस,संसद में राजनीतिक घमासान के बीच नोटिस,शरद पवार, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे को नोटिस, सुप्रिया सुले को भी आयकर ने नोटिस भेजा,आयकर विभाग की तरफ से नोटिस जारी ,पिछले चुनावों में दाखिल हलफनामे की जानकारी मांगी।।

No comments