लखनऊ नगर निगम केवल कागजों पर दौड़ लगा रहा है ----- जे पी द्विवेदी समाजसेवी
HTN Live
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नगरनिगम केवल केवल कागजों पर दौड़ता दिख रहा है
डेगू बुखार चिकनगुनिया महामारी वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 की वजह से तमाम जनता भयभीत है क्षेत्र में कहीं नहीं दिखाई दे रहा है सैनिटाइजर का कार्य ना ही कहीं दिखाई दे रही है मच्छर मारने वाली दवाई की गाड़ियां ना ही कहीं दिखाई दे रही है एंटी लारवा का कार्य होता हुआ क्षेत्र में दवा का वितरण समय से ना राजधानी लखनऊ से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर फैजुल्लागंज जनता निवास करती है लेकिन वह सुविधाओं से वंचित है
अनेकों स्टील लाइटें खराब पड़ी हुई है अनेकों खंभे लगना बाकी रह गए हैं कच्ची रोडे प्लाटों में मजबूर हैं घर का कूड़ा फेंकने के लिए कहीं भी क्षेत्र में नहीं दिखाई देता डस्टबिन ना ही समय से साफ सफाई , घर का कूड़ा लेने के लिए नगरनिगम से कोई भी गाड़ी क्षेत्र में नहीं दिखाई देती है इसकी जानकारी
जेपी दिवेदी समाज सेवक 172 उत्तर विधानसभा लखनऊ उत्तर प्रदेश ने दिया है।
No comments