Breaking News

फांसी पर झूलता एक युवक का संदिग्ध शव वरामद

HTN Live 

 


देवेंद्र कुमार संवाददाता लखीमपुर खीरी

 जनपद लखीमपुर खीरी के थाना भीरा अंतर्गत ग्राम रामालक्छना मे गांव के बाहर एक आम के पेड मे फांसी से झूल रहे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी 
   ग्रामीणो के अनुसार मृतक का नाम मिस्टर पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम रामालक्छना वताया जा रहा है और यह युवक गत पांच दिनो से भवानी पुर अपनी रिश्तेदारी मे गया हुआ था 
मृतक के परिजनो के अनुसार मृतक युवक बाहर मजदूरी करता था पर कोरोना महामारी के चलते जैसे तैसे अपने घर वापस लौट आया था कल मिस्टर ने अपने घर वालो से एक हजार रुपये मंगवाये थे कि वह भवानी पुर से ही और साथियो के साथ बाहर मजदूरी करने जा रहा है जिसपर घर वालो ने रुपये मिस्टर के पास भेज दिये पर बीती रात पता नही ऐसा क्या हुआ जो मिस्टर बाहर जाने के स्थान पर रामा लछना गांव के करीब तो आया और फांसी लगा कर लटक गया पर घर नहीं आया 
पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को उतार कर सील कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है 
मृतक के गाल पर खरोच के निशान व होठो के नीचे हल्का खरोच का निशान था 
पुलिस जांच मे जुटी है अभी तक थाने मे तहरीर नहीं दी गयी है


No comments