सिधौली विकास खंड पंचायत अलबदा भवन निर्माण में लगी भ्रष्टाचार की दीमक
HTN Live प्रधान अउरु सेकटरी मिलिकयि पयिसा खाय रहे ।
प्रधान अउरु सेकटरी मिलिकयि पयिसा खाय रहे ।
पीला ईटा तेरे पंचायत भवनु बनाया रहे ।।
सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
सिधौली-सीतापुर स्थानीय तहसील अंतर्गत विकास खण्ड सिधौली की ग्राम पंचायत अलबदा में ग्राम प्रधान व सिक्रेट्री की मिली भगत से ग्राम पंचायत में बन रहे पंचायत भवन व ग्राम शौचालय में घटिया सामग्री व पीला ईंटा के साथ मानकों के अनुरूप न बनाए का आरोप लगाते हुए दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायती प्रार्थना पत्र भेज कर जिला अधिकारी से कार्यवाही की मांग की है/
ग्राम पंचायत अलबदा में बनाए जारहे पंचायत भवन व शौचालय में बरती जा रही अनियमितताओं की जिलाधिकारी से शिकायती पत्र भेज कर ग्राम पंचायत सदस्य मन्ना,डल्ला, चंद्रिका,पप्पु,सोबरन, सतीश, सीताराम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत में नवनिर्मित पंचायत भवन व शौचालय निर्माण कार्य में पीला ईंटा के साथ घटिया सामग्री लगाने के साथ मानकों को दरकिनार कर निर्माण कार्य कराया जारहा है जो सरकार द्वारा दिए गए मानकों के साथ निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है जो कि ग्राम वासियों के लिए भविष्य में घातक हो सकता है दर्जनों ग्रामवासियों ने डी जिला अधिकारी के साथ-साथ जनसूचना अधिकार के तहत जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है/
No comments