सिधौली हाईवे प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण
HTN Live
सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
सिधौली सीतापुर हाइवे प्रशासन के अधिकारियों ने कस्बा सिधौली स्थित हाइवे के किनारे पटरी दुकानदारो को हटाया
मंगलवार को एनएचएआई के अधिकारी त्रिपुरारी पांडे दुर्गेश्वर पाठक सत्यपाल सिंह आदि सिधौली पहुचे और कस्बे के विसवां चौराहे से महमूदाबाद चौराहे तक हाइवे के दोनों ओर अतिक्रमण किये पटरी दुकानदारो को हटाने लगे। अधिकारियों ने बताया को हाइवे के दोनों ओर नाला निर्माण का कार्य शुरू है उन्होंने सभी पटरी दुकानदारो को नाला से तीन मीटर दुकाने हटाने के निर्देश दिए
No comments