लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात फूड इंस्पेक्टर ने छात्रा से किया छेड़खानी
HTN Live
सचिन श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख लखनऊ
लखनऊ | जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात फ़ूड इंस्पेक्टर संजय सिंह की छेड़खानी से क्षुब्ध छात्रा ने सीएम योगी से की शिकायत ,
शोध छात्रा ने सीएम योगी को लिखा शिकायती पत्र ,
बीते की महीनो से अश्लील हरकत और मैसेज कर रहा फ़ूड इंस्पेक्टर संजय सिंह ,
संजय सिंह के खिलाफ छात्रा ने आशियाना थाने में दर्ज कराई हैं दो एफआईआर ,
04 फरवरी और 31 जुलाई को दर्ज कराई गई हैं एफआईआर ,
खुद को राजपत्रित अधिकारी बताकर लोगों पर गाठता है रौब ,
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरोपी के पोस्टर चौराहों पर लगते हैं या नहीं
पीड़िता-9695711379
No comments