यूपी के हाथरस में निर्भया से भी भयानक कांड
HTN Live
सचिन श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख लखनऊ
हाथरस की गुड़िया नहीं रही।
दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।
गैंगरेप के बाद बहुत बुरी तरह तड़पाया गया था।
दरिंदों ने जुबान काटी थी और गर्दन मोड़ दी थी।
हाथरस की गुड़िया की अस्पताल में मौत।
जिंदगी की जंग हार गई हाथरस की गुड़िया।
यूपी के हाथरस में निर्भया से भी भयानक कांड।
हाथरस की घटना आपको दहला देगी।
दरिंदों ने गैंगरेप के बाद भयानक तड़पाया था।
14 सितंबर से जिंदगी की जंग लड़ रही थी।
पुलिस ने 8 दिन बाद गैंगरेप की धारा बढ़ाई।
ऊंची जाति के गुंडों ने गैंगरेप किया था।
पूरे घटनाक्रम में पुलिस की लापरवाही रही।
8 दिन तक गैंगरेप की धारा नहीं बढ़ी थी।
आज जिंदगी की जंग हार गई गुड़िया।
उत्तर प्रदेश के लिए आज शोक का दिवस।
दिल्ली के अस्पताल में गुड़िया की मौत।।
Smt Priyanka Gandhi's Tweet
हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही।
हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है।
यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है।अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं।
इस बच्ची के क़ातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
@myogiadityanath उप्र की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं।
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1310797155112607745?s=08
No comments