Breaking News

एम कॉलेज में संपन्न हुआ करके सीखना कार्य योजना का दो दिवसीय प्रशिक्षण

HTN Live 


              सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
सिधौली सीतापुर। तहसील क्षेत्र के परगना बाड़ी मुख्यालय में स्थित ऐम कॉलेज के नोडल पर्सन चंद्रशेखर प्रजापति, संतोष कुमार के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण 'करके सीखना कार्य योजना' संचालन एवं कार्य योजना विषयक कार्यशाला वर्चुअल रूप से संपन्न किया गया । डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों का कक्षा शिक्षण इंटर्नशिप आनलाईन प्रशिक्षण ऐम कॉलेज सचिव एम०एस० फरीदी की उपस्थिति में किया गया। जिसमें डीएलएड 2018 और 2019 के बैच के दूसरे व चौथे सेमेस्टर में प्रशिक्षुओ को स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाकर इंटर्नशिप पूरी करने के लिए  
विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए स्कूलों का आवंटन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से किया जाएगा। डायट प्राचार्य बेसिक शिक्षा अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और कक्षावार विद्यार्थियों की सूची और फोन नंबर लेंगे और डीएलएड प्रशिक्षुओं को इसे उपलब्ध कराया जाएगा।  इस बार इंटर्नशिप के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन व डाइट नोडल अधिकारी डॉ कुलदीप कुमार किया जायेगा ।
   जिसमें बताया गया प्रथम के द्वारा प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे तक गतिविधियां नोडल पर्सन को भेजी जाएंगी और उसी दिन 1 घंटे के अंतराल पर नोडल पर्सन द्वारा गतिविधियां अपने डीएलएड प्रशिक्षण के मोबाइल पर फॉरवर्ड की जाएंगी नोडल पर्सन और प्रथम के दोनों सदस्य कार्यक्रम अवध में प्रतिदिन चार , पांच प्रशिक्षुओं को फोन करके उनके अनुभव पर चर्चा करेंगे साथ ही डीएलएड प्रशिक्षण रोज चयनित बच्चों को एस एम एस, मैसेज भेजेंगे जिन बच्चों के घर में स्मार्टफोन है उन्हें अतिरिक्त गतिविधियां व्हाट्सएप नंबर पर भेजी जाएंगी डीएलएड प्रशिक्षण रोज चयनित बच्चों के अभिभावकों को फोन करके और गतिविधियों के बारे में बच्चों और उनके अभिभावकों से बातचीत करेंगेइसके अतिरिक्त साप्ताहिक फीडबैक पर चर्चा के लिए प्रत्येक गुरुवार को राज्य स्तर कोर टीम की बैठक वर्चुअल मीटिंग होगी।प्रत्येक शुक्रवार को नोडल पर्सन और प्रथम के सदस्यों के साथ एक और चावल मीटिंग की जाएगी और आने वाले सप्ताह की कार्य योजना बनाने के लिए कोर टीम के साथ बैठक होगी जिला स्तर पर डाइट नोडल पर्सन के सदस्यों के साथ प्रत्येक शनिवार को कोर ने अपने डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों के साथ चल रहे सप्ताहिक फीडबैक के लिए कॉल वर्चुअल मीटिंग करेंगे और आने वाले सप्ताह की कार्य योजना बनाई जाएगी प्रतिदिन रेंडमली डीएलएड प्रशिक्षण को फोन करके और उनके अनुभव पर चर्चा करेंगे साप्ताहिक फीडबैक पर चर्चा के लिए प्रत्येक गुरुवार को डाइट को टीम की बैठक में प्रतिभाग करेंगे
इस मौके कालेज सचिव एमएस फरीदी, प्रशासनिक अधिकारी तारीक सिद्दीकी, नोडल पर्सन चंद्रशेखर प्रजापति, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, एम.एफ. किदवाई, शाहनूर जेबा , रुबीना आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments