Breaking News

हाथरस में युवती के साथ दरिंदगी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं की गिरफ्तारी का विरोध

HTN Live 


      Chief Editor  Htn Live

योगी सरकार हाथरस की पीड़िता के अपराधियों को बचा रही है|

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी ने हाथरस में युवती के साथ दरिंदगी के खिलाफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ जुलूस निकाल रही महिलाओं की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया है। यह महिलाएँ पीड़िता को श्रद्धांजली देने के साथ उसको न्याय दिलाने की मांग करने के लिए एकत्रित हुई थी| जिसमे जनवादी महिला समिति सहित लखनऊ के नागरिक समाज की महिलाएं शामिल थी |
पार्टी ने कहा की यह घोर निंदनीय है योगी सरकार इस मामले में सख्त कदम उठाने के बजाए अपराधियों को बचाने का काम कर रही है| जिस तरहा रात के अंधेरे में परिजनो के बताए विना पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया वह सरकार की अपराधियों को बचाने की भूमिका को साफ कर देता है
माकपा राज्य कमेटी ने कहा है कि भाजपा की योगी सरकार जनतांत्रिक अधिकारों को कुचलकर तानाशाही तरीके से पीड़िता के किए न्याय की आवाज़ को दबा नहीं सकती है। इसलिए सरकार के दमनात्मक कदमों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा ।
माकपा उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी ने गिरफ्तार की गईं सभी महिलाओं को तुरंत रिहा करने की मांग की है।

No comments