शार्टसर्किट से कार में लगी आग
HTN Live
सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
सीतापुर कमलापुर थानाक्षेत्र के गोन नदी के पास शार्ट सर्किट से अचानक इण्डिगो कार up 65 av 8839 में आग लग गई गाड़ी चला रहे भूपेंद्र नाथ मिश्रा के होश उड़ गए किसी तरह किसी तरह बाहर निकल जान बचाई जिसकी सूचना ग्रामीणों के पुलिस को दी गई पुलिस के द्वारा फायर बिग्रेड बुला कर गाड़ी बुझाई गई लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल कर राख जो चुकी थी। गाड़ी मालिक सीतापुर से गोपी पुरवा सरौरा कला जा रहे थे।
Post Comment
No comments