नए गांव व पारासराय प्राथमिक विद्यालय में किया गया स्कूल ड्रेस का वितरण
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत गांवो में गठित महिला स्वयं सहायता समूहो को गांव में ही रोजगार मुहैया कराकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत नौनिहालों को निशुल्क वितरण किए जा रहे यूनिफॉर्म की सिलाई का कार्य सौंपा है।
समूह की महिलाएं लक्ष्य के अनुरूप ड्रेसों के सिलाई कार्य में पूरे मनोयोग के साथ लगी हुई जैसे जैसे स्कूल ड्रेसों की सिलाई कंप्लीट होती जा रही है।वैसे वैसे ड्रेसों का वितरण पूर्व निर्धारित विद्यालयों में कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज नएगांव व पारासराय प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत बच्चों के बीच महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए निशुल्क स्कूल ड्रेसों का वितरण प्रभारी खंड विकास अधिकारी विकास मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया ड्रेस पाकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे सभी नें प्रसंनचित हृदय से विद्यालय के प्रधानाध्यापक व बतौर मुख्य अतिथि श्री मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा नें बताया कि विद्यालय में वितरित की गई निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का आप सभी बच्चे तब तक अपने घरों पर अध्ययन करते रहे जब तक विद्यालय खुलने का आदेश सरकार द्वारा नहीं दिया जाता।
No comments