Breaking News

Barabanki : भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ती युनियन ने अबैध कब्जे को रोकने के लिए ज्ञापन दिया

HTN Live 

आज दिनांक 05/09/2020"को भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ती युनियन के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी को ज्ञापन देकर अव्गत करवाया सरकारी जमीन पशुचर" बंजर "तालाब"जैसी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने के लिए ज्ञापन दिया जिलाधिकारी बाराबंकी वा एसडियम फतेहपुर को अवगत कराया गया दबंग बेक्तियों के  मोनूवा महाराज" वीरेंद्र मौर्य" अरुण बनिया"धर्मेंद्र गौतम"बी पी सिंह डॉक्टर' इनके द्वारा कुर्सी रोड लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर टिकैतगंज ग्रामसभा मोहशड गाटा संख्या 441"420"की कीमती जमीन पर अवैध तरीके से रातो रात बहुमंजिला मार्केट का निर्माण करवाया जा रहा है इस को तत्काल रोक लगाई जाए और भू माफियाओं के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए कार्यक्रम में सम्मिलित हुई 
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश यादव"
प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव 
जिला अध्यक्ष बाराबंकी रामचंद्र 
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार कश्यप 
सहित दर्जनों नेताओं ने जिला प्रशासन को अवगत कराया है माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जलचर और पसुचर जैसी जमीनों को बचाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं जिसको बाराबंकी जिला प्रशासन पलीता लगा रहा है अगर समय रहते 
बाराबंकी प्रसास्न उचित कार्यवाही नहीं करेगा भारती किसान श्रमिक जनशक्ती यूनियन समस्त ग्राम वासी वा कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी महोदय बाराबंकी के कार्यालय का धेराव वा धरना प्रदर्शन करने से लिए बाध्य होगी जय जवान जय किसान

No comments