Gonda : रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान योजना के पात्रों को शीघ्र लाभ दिलाएं- जिलाधिकारी
HTN Live
लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निपटाएं नोडल अधिकारी, नोडल चिकित्साधिकारी के स्तर पर लम्बित हैं 46 प्रकरण
ब्यूरो रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
शनिवार को जिलाधिकारी डा0 नितिन बसंल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान योजना की समीक्षा की गयी। उन्होंने योजनान्तर्गत लम्बित समस्त प्रकरणों को तत्काल निस्तारित कराने के निर्देश दिये।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि योजना में पात्रता का विशेष ध्यान रखें, कोई भी पात्र पीड़ित योजना से वंचित न रहे। समीक्षा में ज्ञात हुआ कि नोडल चिकित्सा अधिकारी स्तर पर 46 प्रकरण लम्बित पाये गये, जिस पर नोडल चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया कि आज ही 12 प्रकरणों का निस्तारण करा दिया गया है, शेष 34 प्रकरणों में से 25 प्रकरणों की मेडिकोलीगल तारीख ज्ञात न होने के कारण निस्तारित नहीं कराया जा सका, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये कि आज ही सभी 25 प्रकरणों की मेडिकल तारीख नोडल चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करा दें। जिला संचालन समिति के स्तर पर कुछ प्रकरणों में खाता खुलवाया जाना शेष था, जिस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह को तत्काल खाता खुलवाकर पीड़िताओं को योजना का लाभ दिलाये जाने को कहा।
ज्ञातव्य है कि यह योजना जघन्य अपराध से पीड़ित बालिकाओं, महिलाओं एवं दहेज हत्या से पीड़ित महिलाओं के अवयस्क बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु संचालित है जिसमें पाक्सो एक्ट पीड़िता को 03 लाख रूपए, दहेज हत्या पीड़िता के अवयस्क बच्चों को 03 लाख रूपए तथा गैंगरेप पीड़िता को सरकार द्वारा 07 लाख रूपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है।
बैठक में जनपद में बाल विवाह के रोकथाम को लेकर भी चर्चा की गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पुलिस विभाग से बाल विवाह सम्बन्धी सूचना बाल कल्याण समिति, जिला प्रोबेशन अधिकारी अथवा जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला, वरिष्ठ अभियोजना अधिकारी आर0के0 चतुर्वेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, न्यायालय से मुकेश कुमार, पुलिस विभाग से संजय कुमार, डा. सुर्वणा कुमार, अलखाक अहमद, दीपक दूबे, शिवगोविन्द वर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments