Breaking News

L A C : इंडो चीन सीमा विवाद मे ब्लेक टाप हिल पर कब्जा करने वाले एसएफएफ के जवानो का तिब्बती नागरिको ने किया सम्मान

HTN Live


अजीत सिंह प्रधान संपादक

हिमाचल प्रदेश के एक स्थान पर गत दिनो भारत चीन सीमा विवाद के चलते लद्दाख बार्डर पर सामरिक महत्व की ब्लैक टाप हिल चीनियो को मार भगा कर तिरंगा लहराने वाले स्पेशल कमांडो ग्रुप जिसमे चीन द्वारा जबरन कब्जा किये गये ।
तिब्बत के निर्वासित तिब्तियो के युवा जवानो और भारत की सेनाओ की विभिन्न रेजीमेंटो से छांटे गये बेहतरीन कमांडोज के जिस संयुक्त दल ने 29/30 की रात्रि मे भारी संख्या मे आरहे चीनी सैनिको को अदम्य पराक्रम के साथ दौडा दौडा कर पीटने के साथ ही सामरिक महत्व की ब्लैकटाप हिल पर तिरंगा लहराने वाले जवानो को भारत मे रह रहे तिव्वती निर्वासित नागरिको ने व निर्वासित तिब्बती सरकार के सदस्यो ने चीन विरोधी  नारेवाजी के साथ भारतमाता का जय धोष लगाते हुये  तिब्बती बौद्ध परम्परागत मंत्रोच्चार के साथ  तिरंगा व तिब्बती झंडे लहराते हुये दुशाला ओढाकर सभी जवानो का भव्य स्वागत किया 

इस अबसर पर तिब्बती नागरिको ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे व जय धोष करते हुये जवानो की अदम्य साहस की सराहना करते हुये इस ऐतिहासिक घटना करार देते हुये भारत के सहयोग से तिब्बत की आजादी की ओर बढता हुआ ऐतिहासिक कदम बताया 




No comments