Breaking News

Lakhimpur Kheri : अबैध शिकारियों के द्वारा लगाये गये फंदे में फंसे कर बाघिन की मौत

HTN Live

आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी

जनपद लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व की बंपर जोन मैलानी रेंज की जट पुरा वीट  ग्राम हरदुआ में जंगल से सटे राजेंद्र कुमार के चरी के खेत में एक युवा वाघिन का संदेहास्पद शव मिलने से समूचे वन विभाग मे हडकंप मच गया 

आननफानन मे जटपुरा के फारेस्टर मोहम्मद उमर अपने सहयोगियो के साथ मौके पर पहुंचे और बाघिन के शव को देख कर उन्होने उच्चाधिकारियो को घटना से अवगत कराया 

 प्रारम्भिक तौर पर बाधिन के गले में नायलोन की मजबूत रस्सी का  फंदा कसा हुआ दिखाई दे रहा था 
बाघिन के छुटने के संघर्ष के चलते रस्सी गले मे धंसने से बाघिन की गर्दन तक कट गयी थी

आसपास की रौदी हुयी चरी का खेत ही यह वयान कर रहा था कि गले मे फंदा लगने के बाद बाघिन ने फंदे से खुद को वचाने मे काफी संघर्ष किया था 

आसपास ही रहने वाले सिख फार्मरो औतार सिंह तारा,सरजीत सिंह,मंजीतसिंह  के अनुसार उनको पता ही नही चला कि क्या हुआ है जव कि लोगो का अनुमान है कि मरने से पूर्व बाघिन ने काफी संघर्ष किया तो दहाडी भी जरूर होगी फिर भी किसी को सुनाई नही दी हो ऐसा हो नही सकता

  दोपहर बाद दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डाइरेक्टर संजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि बाघिन काफी दुर्वल और बीमार रही थी इस कारण वह रस्सी के फंदे से खुद का बचा नही पाई और उसकी मौत होगयी 
जब कि नायलोन की पतली मजबूत रस्सी बाघिन की गर्दन मे काफी बुरी तरह घंस गयी थी जिसके चलते बाघिन की गर्दन तक कट गयी थी

बाघिन के शव को पोष्टमार्टम हेतु दुधवा मुख्यालय ले जाया गया है जहां पशु चिकित्सको का पैनल बाघिन का पोष्टमार्टम करेगा इसके बाद ही जानकारी मिल सकेगी कि बाघिन की मौत का कारण क्या था
इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी
बताते चले कि हरदुआ, जटपुरा,खंजन पुर ,बासुपुर के कुछ लोग पहले भी खाबडे लगा कर वन्य जीवो का अबैध शिकार करने मे पकडे भी गये हैं 
अब खंजन पुर के ग्रामीणो की माने तो नौ तारीख की सुबह जटपुरा वन चौकी के वन कर्मियो ने खंजनपुर चौराहे के पास रहने वाले एक शिकारी को पकड कर कुछ शिकार संबंधी माल भी पकडा था 
पर अल सुबह होने के कारण लोग यह नहीं जान पाये कि छापा मे क्या माल मिला था वहीं जटपुरा के वन कर्मियों ने भी खंजन पुर प्रकरण पर चुप्पी साधी हुयी है

No comments